सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब
किसी के पास एक अच्छा गवर्नमेंट जॉब होना हमारे देश में काफी प्रतिष्ठा का माना जाता है
और माने भी क्यों न उस जॉब को पाने के लिए काफी मेहनत और धैर्य की जरुरत लगती है और यह हर एक के बस की बात नहीं है
हर साल लाखो के संख्याओं में हमारे देश के छात्र गवर्नमेंट जॉब की परीक्षा देते है
पर काफी कम ही छात्र ऐसे होते है जो अपनी मंजिल पाने में सफल हो जाते है
इसी मेहनत और धैर्य के कारन गवर्नमेंट जॉब पाने वाले इंसान को इतना मान सम्मान और इज्जत मिलती है
क्या आपको पता है सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौनसी है ?भारत में सबसे ज्यादा वेतन किसका है?सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी कोनसी है?
इन सभी प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए यह लेख पूरा जरूर पढ़े और जानिए कोनसे है वह 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब
1.Indian Civil Services
सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब के इस लेख में नंबर 1 पर है Indian Civil Services
Indian Civil Services के बारे में आपको जरूर पता होगा या कही न कही इसके बारे में जरूर पढ़ा होगा
Indian Civil Services के अंदर आईएएस,आईपीएस और आईएफएस शामिल है
यह देश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण जॉब है क्यों की इस में जिम्मेदारिया बहुत है
Indian Civil Services के अंदर काम करने वाले हर एक ऑफिसर को देश की बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाती है
और इसे हासिल करना भी उतना ही मुशिकल है जितना इस जॉब को जिम्मेदारी से निभाना
हर साल बहुत लोग Indian Civil Services का एग्जाम देते है पर उसमे से बहुत ही कम लोग ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है
यह देश का बहुत ही कठिन एग्जाम होता है पर जिसने भी इसको पास किया उसकी जिंदगी बदल देने वाला यह जॉब है
इस सर्विसेस को बहुत ही Prestigious भी माना जाता है
हमारे देश को चलाने में Indian Civil Services के ऑफिसर्स का महत्वपूर्ण योगदान है
Indian Civil Services के ऑफिसर्स का मासिक शुल्क लगभग 2 लाख रुपये होती है
और सिर्फ यह ही नहीं Indian Civil Services में काम करने वाले ऑफिसर्स को घर, गाड़ी ,ड्राइवर ऐसी सुविधाएं मिलती है
और अगर कोई ऑफिसर आगे पढ़ना चाहता हो तो उसे सरकार की तरफ से विदेश में पढाई के लिए अलग सी छुट्टिया भी मिलती है
2.DEFENCE SERVICES

आर्मी ,नेवी, एयरफोर्स इत्यादि DEFENCE SERVICES के अंदर आते है
इस कार्य की क्या बात करे हर एक भारतीय को इस कार्य के बारे में पता है की यह देश का कितना बड़ा और सन्मान जनक कार्य है हमारे देश के शत्रुओ से यह हमारे देश की रक्षा करते है
DEFENCE SERVICES में जाना और देश की रक्षा करना यह देश के हर एक युवा का सपना होता है
पर DEFENCE SERVICES में जाने के लिए अलग अलग परीक्षाएं होती है जैसे NDA ,CDS जैसे परीक्षाएं होती है
DEFENCE SERVICES के सैलरी की बात करे तो यहाँ पर आपको महीने के कम से कम पचास हजार से लेकर एक लाख तक की सैलरी मिलती है पर यह सब आपके पोस्ट पर निर्भर करता है
और DEFENCE SERVICES खास बात यह है की यहाँ पर प्रमोशन मिलने के चान्सेस बहुत ज्यादा होते है
और समय समय पर सरकार मासिक वेतन भी बढाती है और भी कही सारि सुविधाएं भी मिलती है
3.PUBLIC SECTOR UNDERTAKING
सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब के इस लेख में अगला है PSU
अगर आपको प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना पसंद नहीं है तो PSU खास आपके लिए ही बना है
PUBLIC SECTOR UNDERTAKING में सरकार की बड़ी बड़ी कम्पनिया जैसे ONGC, INDIAN OIL , BHEL जैसी देश की बड़ी कम्पनिया होती है
इन कम्पनियो में सिलेक्शन होने के लिए आप को GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)की एग्जाम देना होता है
और यहाँ पर काम करने की अच्छी बात यह है की इन सभी कंपनियों में शिफ्ट के अनुसार काम चलता है
सैलरी की बात करे तो यहाँ पर आपको महीने की चालीस हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक मिलती है
इसके आलावा कैंटीन में सब्सिडी ,रहने के लिए फ्लैट, और ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम भी कंपनी के तरफ से ही मिलती है
4.UNIVERSITY PROFESSORS

अगर आपको शांति से काम करना अच्छा लगता है तो UNIVERSITY PROFESSORS खास आप ही के लिए बना है
ऐसा माना जाता है की पढ़ाई का काम दुनिया में सबसे अच्छा और शांत काम होता है
किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में PROFESSORS की नौकरी अच्छी होती है और आपको काफी मान सन्मान भी मिलता है
UNIVERSITY PROFESSORS की सैलरी भी UNIVERSITY पर निर्भर होती है अगर आप IIT और NIT केPROFESSOR हो तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी
अगर अपने पीएचडी की है तो उसके अनुसार पोस्ट के हिसाब से भी आपकी सैलरी निर्भर करती है
कॉलेज या UNIVERSITY में पढ़ाने के लिए आपको लगभग एक महीने के चालीस हजार से लेकर एक लाख रूपए तक की सैलरी मिलती है
इसके आलावा आपको मेडिकल फैसिलिटी और रहने के लिए घर भी मिलता है और भी कही सारी सुविधाएं मिलती है
5.BANKING
BANKING का नाम सुनते ही आपकी दिमाग में RBI ,गवर्नर ,प्रोबेशनरी ऑफिसर्स इन सब के नाम आते होंगे और आये भी क्यों न इनकी पोस्ट और रुदबा देखर कोई भी यह ही बनना पसंद करेगा
इस क्षेत्र में प्रमोशन मिलने के चांस भी ज्यादा होते है और वार्षिक वेतन लगभग 18 लाख रुपये तक होती है
और इसके आलावा रहने के लिए घर बचो की पढाई का खर्च भी बैंक ही उठाती है
इतना सब सुनके अगर आप चौक गए तो में आपको और एक चौका देने वाली बात बतात हु
हर दो साल में विदेश घूमने के लिए बैंक अपने ऑफिसर्स को एक लाख रुपये देती है
और एक अच्छी बात ये भी है की अगर आप बैंक के कर्मचारी है तो आपको आसानी से लोन भी मिल सकता है
6.SCIENTIST

ISRO, DRDO जैसे सरकारी संस्था में अगर आप SCIENTIST या इंजिनीअर है तो समज लो आपके भाग्य खुल गए है
सैलरी के साथ आपको देश की सेवा करके देश का और आपका नाम रोशन करने का मौका भी आपको मिलता है
अगर आपके जीवन में आपको कुछ बड़ा कर दिखाना हे तो यह क्षेत्र खास आप ही के लिए बना है
यहाँ पर आपको हर दिन कुछ नया सिखने का मौका मिलता है रिसर्च के साथ सैलरी भी ज्यादा मिलती है
SCIENTIST की बेसिक सैलरी 40 हजार से लेकर 60 हजार रूपए तक होती है
और यह आपकी पोस्ट के अनुसार बढ़ती रहती है
और कई सारी सुविधाएं भी मिलती है जैसे की रहने के लिए घर ,ट्रैवेलिंग का खर्च, कैंटीन में फ्री का खाना, और 6 महीने में बोनस भी मिलता है
7.ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS
सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब के हमारे इस लेख में नंबर 7 पर है ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS
अगर आपका विदेश में जॉब करने का सपना है तो आप ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS जरूर अप्लाई करे
ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS इनके अंडर काम करने वाले ऑफिसर्स की पोस्टिंग विदेशो में ही होती है
इस नौकरी को बहुत ही सन्मान जनक माना जाता है और इस में पैसे भी बहुत ज्यादा होते है
सैलरी की बात करे तो यहाँ पर आपको महीने के 1.5 से 2 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है
और सिर्फ इतना ही नहीं आप की पोस्टिंग किस देश में उसके हिसाब से 20से 50हजार तक मिलते है
ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS की तारीफ जानने के बाद इस नौकरी को पाने के लिए क्या करना चाहिए उसके बारे में जानते है
ASSISTANT IN MINISTRY OF EXTERNAL AFFAIRS में काम करने के लिए आपको SSC -CGL की परीक्षा पास करनी होती है
SSC -CGL की परीक्षा काफी कठिन होती है
8.GOVERNMENT DOCTOR

हमारे देश में डॉक्टर का कितना महत्व है यह तो आप सभी जानते ही है
डॉक्टर की डिमांड तो हमेशा से ही है और सरकारी अस्पताल में इलाज भी कम पैसो में होता है
एक GOVERNMENT DOCTOR की सैलरी किसी भी अन्य नौकरी से ज्यादा ही होती है
MBBS की पढाई पूरी करने के बाद आप किस अस्पताल में काम करते है उस के ऊपर आपकी सैलरी निर्भर होती है
और आज कल सरकार गांव में जा कर मरीजों को देखने वाले डॉक्टर्स की सैलरी अन्य डॉक्टर से 20 से 50 प्रतिशद ज्यादा देती है
एक सर्जन की औसतन महीने की सैलरी 1.5 से 2 लाख रुपये तक होती है और जूनियर डॉक्टर की सैलरी 40से 60हजार तक होती है
9.INCOME TAX OFFICER

सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब में INCOME TAX OFFICER वाला जॉब आपको तो पता ही होगा
इस नौकरी को पाने की हर कोई कोशिस करता क्यों की सन्मान के साथ इस जॉब में आपको पैसे भी ज्यादा मिलते हे
यह जॉब बहुत सारे युवाओ का ड्रीम जॉब है इस जॉब में मिलने वाली सुविधाओं से हर कोई प्रभावित है
INCOME TAX OFFICER के जॉब में आप INCOME TAX INSPECTOR से शुरू करके COMMISSIONER तक आपकी प्रमोशन हो सकता है
सैलरी की बात करे तो इस जॉब में आपको आसानी से 60हजार से लेकर 1लाख तक की सैलरी मिल सकती है
INCOME TAX OFFICER के जॉब में मिलनी वाली सुविधाओं के बारे में जानकर आप जरूर यह जॉब पाना चाहोगे
आपको एक सरकारी गाड़ी मिलती है उस गाड़ी में पेट्रोल भी सरकार की तरफ से होता है
और एक सिम कार्ड मिलता है
INCOME TAX में नौकरी करने के लिए आपको SSC -CGL की एग्जाम में उत्तीर्ण होना होगा
10.RAILWAY ENGINEER

हमारे सीरीज सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब के अंत में हम देखेंगे RAILWAY ENGINEER के जॉब के बारे में
RAILWAY ENGINEER की नौकरी अच्छी होती है और इन्हे अपने काम में काफी मन सन्मान मिलता है
RAILWAY ENGINEERकी सैलरी किसी भी सरकारी ENGINEER से ज्यादा होती है
और इनकी एक महीने के सैलरी 60से 80 रुपये तक की होती है
इसके आलावा RAILWAY ENGINEER को रहने के लिए घर ट्रेवल का खर्च और अलग अलग इंसेंटिव भी दिए जाते हे
सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौनसी है ?भारत में सबसे ज्यादा वेतन किसका है?सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरी कोनसी है? पूरा लेख पढ़ने के बाद इन सभी सवालो के जवाब आपको जरूर मिले होंगे
यह थी भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब आप इनमे से कोनसी सरकारी नौकरी करना चाहेंगे कमेंट द्वारा जरूर बताइये और ऐसे ही सुने अनसुने फैक्ट्स जानने के लिए टॉप 10 दुनिया के सबसे खतरनाक साँप जो मिनटों में ले सकते है आदमी की जान हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ना
सबसे ज्यादा सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब |
Pingback: भारत के सभी राज्यों की राजकीय पक्षियों की सूची - www.hindimaigyan.in